चित्रकूट: जनपद के विधानसभा मानिकपुर 237 के होने वाले उपचुनाव में इलाके में मौजूद समस्याओं का निपटारा न होने से नाराज ग्रामीणों ने इस बार विधानसभा उपचुनाव में वोट न देने का मन बना लिया है. इस विधानसभा में मौजूद गांव में बिजली और पानी की विकराल समस्या है. इसके कारण पानी भरने के लिए लोगों को कोसों दूर जाना पड़ता है. वहीं गांव में सड़क और साफ-सफाई भी नहीं है. इन्हीं सब समस्याओं और जीते हुए नेताओं के वादाखिलाफी को लेकर ग्रामीणों ने मतदान को ही अपना हथियार बना लिया है.
वोट बहिष्कार को बनाया हथियार
मानिकपुर 237 विधानसभा उपचुनाव नजदीक आ रहे हैं. मानिकपुर के गांवों में अपनी मांगों को लेकर ग्रामीणों का वोट बहिष्कार भी तेजी पकड़ता जा रहा है. ग्रामीण हाथों में तख्ती और बैनर-पोस्टर लेकर वोट बहिष्कार का एलान कर रहे हैं. गांवों में पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों को कोसों दूर चलना पड़ रहा है. इसके साथ ही गांवों में बिजली और रोड न होने की भी समस्या है.
ग्रामीणों में शासन की ओर से पानी की समस्या को दूर न करने और प्रत्याशियों की वादाखिलाफी को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों ने मतदान को ही अपने हथियार बनाकर वोट बहिष्कार करने का मन बना लिया है, उनका कहना है कि इन्ही समस्याओं को लेकर गांव में जीते हुए प्रत्याशी ने बात कही थी और जीत के बाद हमारी समस्या जस की तस बनी है. प्रत्याशी आज तक हमारे गांव नहीं आया है, उन्होंने वादाखिलाफी की है. जीतने के बाद प्रत्याशी लखनऊ में ही रहते हैं. फिर कोई मुड़कर हमारे गांव नहीं आता.