चित्रकूट: जिले में पुलिसिया कार्रवाई न होने के चलते पीड़ित परिवार शव लेकर एसपी कार्यालय पहुंचा. दरअसल, बीती 28 अगस्त को थाना मऊ क्षेत्र में पिकअप की चपेट में आने से एक किशोरी बुरी तरह घायल हो गई थी. प्रयागराज में इलाज के दौरान किशोरी की मृत्यु हो गई.
चित्रकूट: किशोरी का शव लेकर परिजन पहुंचे एसपी कार्यालय - सड़क हादसे में किशोरी की मृत्यु
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में सड़क हादसे में घायल किशोरी की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. उधर, अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज मृतक लड़की के परिजन उसका शव लेकर सोमवार को एसपी कार्यालय पहुंचे.
मामला थाना मऊ क्षेत्र के गढ़वा गांव का है. 28 अगस्त को महिमा नाम की किशोरी साइकिल से सामान लेने के लिए पूरव पताई गांव के लिए निकली थी. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. डॉक्टरों ने उसे इलाज के लिए प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया था, जहां इलाज के दौरान रविवार को घायल की मृत्यु हो गई. 25 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने मामले में कोई कार्रवाई नहीं की.
कार्रवाई न होने से पीड़ित परिजन आक्रोशित हो उठे और सोमवार को किशोरी का शव लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे. परिजनों ने आरोपी पिकअप चालक की गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिसल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बाद में परिजनों को शवगृह भेजा गया. हालांकि पुलिस ने पिकअप गाड़ी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन आरोपी चालक की गिरफ्तारी अभी नहीं हुई है.