चित्रकूट:जिले मेंवन महोत्सव और पर्यावरण सुरक्षा को लेकर 51 लाख पौधे रोप कर नया कीर्तिमान बनाया जा रहा है, वहीं पांच एकड़ भूमि में पंद्रह सौ फलदार वृक्ष लगालगाए गए हैं. इसके पूर्व जो भी वृक्षारोपण हुए थे, उनमें फलदार वृक्ष शामिल नहीं किए जाते रहे हैं. इस वर्ष उद्यान विभाग को भी वृक्षारोपण में शामिल कर फलदार पौधों का रोपण किया जा रहा है.
चित्रकूट में वन महोत्सव शुरू, लगाए जाएंगे 51 लाख पौधे - चित्रकूट में वन महोत्सव की शुरूआत
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में वन महोत्सव की शुरुआत हुई. इस दौरान जिले में 51 लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है. वहीं इस बार फलदार पेड़ लगाने की योजना है.
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर सरकार काफी सजग नजर आ रही है. इसी कड़ी में जहां वन महोत्सव मना रहे चित्रकूट में 51 लाख पौधों का रोपण कर नया कीर्तिमान बनाने की कोशिश की जा रही है. वहीं जनपद चित्रकूट में फलदार वृक्षों को रोपकर नई शुरुआत की गई है.
चित्रकूट के विकासखंड मानिकपुर की ग्राम पंचायत चुरेह कशेरुवा में वन महोत्सव की शुरुआत की गई. वहीं पांच एकड़ भूमि में फलदार वृक्षों को रोपित किया जा रहा है, जिनमें नींबू, कटहल, आंवला, अनार,आम आदि के पौधे शामिल किए गए हैं.
मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हम लोग वृहद वृक्षारोपण कर रहे हैं. मानिकपुर के चुरेह कशेरुवा ग्राम पंचायत में 5 एकड़ भूमि में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया है. वहीं जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने कहा जिला प्रशासन ने पचास लाख वृक्ष रोपने का लक्ष्य रखा था, जिसे बढ़ाकर अब 51 लाख कर दिया गया है. वहीं चित्रकूट की सभी विकास खंडों में फलदार वृक्ष का रोपण किया जाएगा, जिसमें लगभग 80 एकड़ भूमि में फलदार वृक्ष लगाए जाएंगे. यह फलदार वृक्षारोपण अपने में एक अनोखी शुरुआत होगी.