उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election Result 2022 : चित्रकूट सीट से बीजेपी प्रत्याशी हारे, सपा को मिला जनादेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को घोषित हो चुका है. यूपी के इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को बड़ा जनाधार मिला है. आइए जानते हैं, चित्रकूट विधानसभा सीट के चुनावी परिणाम.

चित्रकूट सीट से बीजेपी प्रत्याशी हारे, सपा को मिला जनादेश
चित्रकूट सीट से बीजेपी प्रत्याशी हारे, सपा को मिला जनादेश

By

Published : Mar 11, 2022, 3:48 PM IST

चित्रकूट :यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का परिणाम 10 मार्च को घोषित हो चुका है. यूपी के इस चुनाव में एक बार फिर बीजेपी को बड़ा जनाधार मिला है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में बीजेपी को टक्कर दे रही मुख्य विपक्षी पार्टी सपा 111 सीटों तक ही सिमट कर रह गई.

यूपी चुनाव में चित्रकूट-236 विधानसभा सीट पर सपा के प्रत्याशी अनिल प्रधान ने बीजेपी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को हरा दिया है. सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान को 1,04,771 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को 83,895 वोट मिले. बीजेपी की सरकार में मंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को सपा प्रत्याशी अनिल प्रधान ने 20 हजार के मतों से हराया.

चित्रकूट सीट से बीजेपी प्रत्याशी हारे, सपा को मिला जनादेश

चित्रकूट विधानसभा सीट पर प्रत्याशियों को मिले जनादेश पर एक नजर

नाम पार्टी परिणाम प्राप्त मत
अनिल प्रधान समाजवादी पार्टी जीते 1,04,771
अमित यादव कम्युनिस्ट पार्टी हारे 2,151
चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय बीजेपी हारे 83,895
निर्मला कांग्रेस हारे 2,148
पुष्पेंद्र सिंह बसपा हारे 38,711
अविनाश चंद्र त्रिपाठी जन अधिकार पार्टी हारे 2,420
रामभरोसे बुंदेलखंड क्रांति दल हारे 1,778
शिव शरण अंबेडकर समाज पार्टी हारे 655
संतोषी लाल आम आदमी पार्टी हारे 1077
हृदेश कुमार वर्मा निर्दलीय हारे 1491

इसे पढ़ें- दिल्ली में तय होगा सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल का चेहरा, इस बार बदल सकते हैं डिप्टी सीएम


ABOUT THE AUTHOR

...view details