चित्रकूट:यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा. चित्रकूट में भी इसी दिन मतदान है. इसके लिए चित्रकूट 236 विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने अपने सिटिंग एमएलए व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय को तीसरी बार अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने किसान नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान पटेल को उम्मीदवार बनाया है. कांग्रेस ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मला भारती को और बहुजन समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस छोड़कर आए पुष्पेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. आम आदमी पार्टी ने संतोषी लाल शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है.
5 फरवरी को भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, समाजवादी पार्टी से अनिल प्रधान पटेल और कांग्रेस से निर्मला भारती ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इन तीनों प्रत्याशियों ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का जिक्र किया है. इसमें भारतीय जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने मंत्री रहते 6 गुना आय की बढ़ोतरी सहित अपनी 13 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक होने का जिक्र किया है. उन पर एक मुकदमा और एक बंदूक है.
सबसे हैरानी वाली बात तो यह है कि मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय एक स्वच्छ और ईमानदार छवि के नेता माने जाते हैं, लेकिन जब उन्होंने 2017 के विधानसभा चुनाव में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया था तो हलफनामे में अपनी संपत्ति के बारे में 2 करोड़ रुपये का मालिक होना बताया था और उनकी पत्नी देविका उपाध्याय के पास एक भी संपत्ति नहीं थी. इन 5 सालों में भाजपा प्रत्याशी व उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री रहे चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की संपत्ति में पिछले 5 सालों में 6 गुना बढ़ोतरी हो गई है.
मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की चल और अचल संपत्ति में चित्रकूट के कामतानाथ व रसिन में दो मकान और दो प्लाट प्रयागराज में हैं. उनके पास 12 बोर की बंदूक और एक टाटा सफारी है. इनकी चल संपत्ति 4 करोड़ 94 लाख 70 हजार 124 रुपये और अचल संपत्ति 8 करोड़ 66 लाख 40 हजार 400 रुपये है. पत्नी देविका उपाध्याय के नाम एक टाटा सफारी गाड़ी है. एसबीआई से 12 लाख 4 हजार 422 का ग्रहणी लोन है. चल संपति 1 करोड़ 28 लाख 8 हजार रुपये है.
सपा प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य अनिल प्रधान पटेल ने अपने हलफनामे में अपनी संपत्ति का जिक्र करते हुए बताया कि उनके पास कोई अचल संपत्ति नहीं है. चल संपत्ति के नाम पर मात्र 30 हजार 406 रुपये हैं. धरना प्रदर्शन के उनके खिलाफ सिर्फ दो मुकदमे हैं और आर्यावर्त बैंक से 47 हजार 854 का लोन है. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व जिला पंचायत सदस्य निर्मला भारती ने अपनी चल और अचल संपत्ति के बारे में बताया है कि उनके पास चल संपत्ति डेढ़ लाख रुपये है और अचल संपत्ति के नाम पर अर्ध निर्मित मकान है. एक बोलेरो पिता और उनके नाम से संयुक्त रुपये से पंजीकृत है.
यह भी पढ़ें :भाजपा की एक और सूची जारी, बलिया से दयाशंकर सिंह को टिकट दिया गया
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष अनुज यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री रहे व भाजपा प्रत्याशी चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय की संपत्ति में 6 गुना बढ़ोतरी होने पर उनकी ईमानदारी छवि का दावा करने वाले नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा है कि जहां एक तरफ सपा प्रत्याशी के पास मात्र 30 हजार की रकम है वहीं, भाजपा प्रत्याशी इतने ईमानदार हैं कि मंत्री रहते अपनी आय में 6 गुना बढ़ोतरी कर ली है. उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्रियों ने प्रदेश में नहीं बल्कि अपना खुद का विकास किया है. इसका यह जीता जागता उदाहरण हैं राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप