चित्रकूट: डीएम शेषमणि पांडे ने गोवंश से कुपोषण दूर करने का एक अनोखा तरीका निकाला है. दरअसल, डीएम ने एक अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों की माताओं को इन्हीं अन्ना गोवंश से एक-एक दुधारू गाय उपलब्ध कराने की शुरूआत कर दी है. इससे कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार होगा. साथ ही जिले को अन्ना प्रथा से निजात मिलेगी.
डीएम शेषमणि पांडे ने पोषण अभियान के तहत कुपोषित बच्चों की माताओं को एक-एक दुधारू गाय उपलब्ध कराने की अनोखी पहल की शुरूआत की है. जिससे कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार हो सके. आपको बता दें कि इस अनोखी पहल की शुरुआत पहाड़ी ब्लाक के खरसेड़ा गांव से की गई है. जिसमें डीएम शेषमणि पांडे व बांदा चित्रकूट के सांसद आरके सिंह पटेल ने गांव में पहुंचकर कुपोषण अभियान के तहत जो गांव में कुपोषित बच्चे थे, उन 25 बच्चों का चयन कर उनकी माताओं को एक-एक दुधारू गाय दिया है. गायों का खर्च उठाने के लिए सौभाग्यता योजना के तहत उनको प्रतिमाह 900 रुपये भी दिए जाएंगे.