उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: प्रेम प्रसंग के चलते ताऊ ने भतीजी को मारी गोली, मौत - चित्रकूट

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में प्रेम प्रसंग के चलते ताऊ ने भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस ने आरोपी ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
प्रेम प्रसंग के चलते ताऊ ने भतीजी को मारी गोली

By

Published : Jan 31, 2020, 8:24 PM IST

चित्रकूट:जिले में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां ताऊ ने प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ताऊ को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

ताऊ ने भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी.


चित्रकूट में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जहां पर एक ताऊ ने अपनी ही भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी और खुद जाकर घटना में प्रयुक्त असलहे के साथ सरेंडर कर दिया. मामला जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र का है. /हां एक किशोरी अपने प्रेमी के साथ एक दिन घर से बाहर थी और जब वह लौट कर घर आई तो ताऊ ने गुस्से में उसका कत्ल कर दिया.

मृतका की उम्र लगभग 22 वर्ष थी और आगामी 12 फरवरी को उसकी शादी भी होनी थी. किशोरी के घर से बाहर जाने को लेकर परिजन नाराज थे. पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है.

अपर पुलिस अधीक्षक बलवंत चौधरी ने बताया कि पहाड़ी थाना क्षेत्र में एक युवती की गोली मारकर हत्या हुई है. इसमें पूछताछ के दौरान पता चला कि ताऊ ने अवैध संबंधों के शक में भतीजी की गोली मारकर हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः भाजपा विधायक के बिगड़े बोल, पं. जवाहरलाल नेहरू के 'पंडित' लिखने पर उठाए सवाल


बताया गया कि युवती गुरुवार को लापता हो गई थी. जिसके लौटने के बाद युवती को ताऊ समझा रहे थे, लेकिन युवती अपने ताऊ की बात नहीं मानी रही थी और जिद पर अड़ी थी. इस पर ताऊ को गुस्सा आया और उसने गोली मार दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details