उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से खेत में भैंस चराने गए दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

chitrakoot news
घटनास्थल पर मौजूद लोग

By

Published : May 11, 2020, 5:11 AM IST

चित्रकूट:जिले केमऊ थाना क्षेत्र स्थित सुहेल गांव में रविवार को सुबह भैंस चराने गए दो युवकों की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई. वहीं, दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को रामनगर सीएचसी में भर्ती कराया गया.

रविवार सुबह सुहेल गांव के निवासी रोहणी दत्त, जगन्नाथ, शिवकुशल और शिव राकेश भैंस चराने गए थे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए. बारिश के चलते सभी एक पेड़ के नीचे बैठे हुए थे. घटना का पता चलते ही स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस से चारों को रामनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है.

स्थानीय निवासी शिवकरण ने बताया कि सभी लोग भैंस चराने गए थे, जो बारिश होने पर एक पेड़ के नीचे बैठ गए. इस दौरान बिजली गिरी और सभी लोग उसकी चपेट में आ गए, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details