उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: हर्ष फायरिंग में दो लोगों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल - चित्रकूट न्यूज टुडे

etv bharat
हर्ष फायरिंग में दो की मौत

By

Published : May 4, 2022, 12:38 PM IST

Updated : May 4, 2022, 2:02 PM IST

12:25 May 04

चित्रकूट: हर्ष फायरिंग में दो की मौत, दो घायल

चित्रकूट:जिले के राजापुर थाना क्षेत्र में बारात में हुई हर्ष फायरिंग में गोली लगने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है. यह पूरा मामला जनपद चित्रकूट के राजापुर के गांवों नोनागर का है.

चित्रकूट राजापुर थाना क्षेत्र के अतरसुई गांव के मजरा नोनागर में मंगलवार की देर रात जयमाला के दौरान बाराती पक्ष की ओर से हर्ष फायरिंग हुई. इस दौरान गोली लगने से दूल्हे के दादा और बहनोई की मौत हो गई. वहीं दो बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. उधर, मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार, रैपुरा थाना क्षेत्र के महुलिया निवासी अभिमन यादव के बेटे शंकर की शादी नोनागर निवासी ढइया यादव की पुत्री बुधिया के साथ तय हुई थी. मंगलवार की शाम को महुलिया से नोनागर बारात पहुंची थी. रात लगभग 11:30 बजे बारात द्वारचार के लिए दुल्हन पक्ष के दरवाजे पहुंची. तभी दो लाइसेंसी धारकों ने हर्ष फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान दूल्हे के दादा 50 वर्षीय रामलखन निवासी महुलिया, बुआ की बेटी के देवर (बहनोई) 28 वर्षीय रामकरन यादव निवासी उड़की रैपुरा के अलावा महुलिया निवासी रामफल और रामलाल को लगी गोली लग गई. दूल्हे के बहनोई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें:दो बसों की भिड़ंत में एक की मौत, डेढ़ दर्जन घायल

बता दें कि दो-तीन बरातियों को छोड़कर दूल्हे समेत सभी बाराती मौके से भाग खड़े हुए. मौके पर पहुंचे राजापुर थाना प्रभारी अवधेश मिश्रा ने दूल्हे के दादा और दो अन्य घायलों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया. प्राथमिक इलाज के बाद दूल्हे के दादा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपाचार करके डिस्चार्ज कर दिया गया. उधर, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : May 4, 2022, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details