उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर, 2 कई मौत - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

चित्रकूट में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं इस हादसे में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए पहाड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.

तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर
तेज रफ्तार ट्रक ने टेंपो को मारी टक्कर

By

Published : Mar 12, 2021, 1:50 PM IST

चित्रकूट:जिले में तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी टेंपो को जोरदार टक्कर मारी दी, जिसमें टेंपो पलट गया. टेंपों पलटने से 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहाड़ी लाया गया. घटना चित्रकूट के पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ की है.

दरअसल, घटना पहाड़ी थाना क्षेत्र के बाबूपुर मोड़ के पास की है जहां कर्वी की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है और एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं, गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. मृतकों में एक की शिनाख्त कर ली गयी है जिसका नाम राजा है वहीं, दूसरे मृतक की शिनाख्त की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details