उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली पलटी, दो की मौत, 24 से ज्यादा घायल

चित्रकूट के नयागांव थाना क्षेत्र मध्य प्रदेश में श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रैक्टर पलट गया. ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल हैं. बता दें कि सभी लोग मैहर से शीतला माता का दर्शन कर वापस लौट रहे थे.

ट्रैक्टर ट्राली पलटी.

By

Published : Aug 29, 2019, 3:12 PM IST

चित्रकूट:जिले के नयागांव थाना क्षेत्र मध्य प्रदेश के बगदरा घाटी में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. बता दें कि सभी लोग मैहर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे, इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. आनन-फानन में सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सभी घायलों का इलाज चल रहा है.

क्या है मामला

  • नयागांव थाना क्षेत्र मध्य प्रदेश के बगदरा घाटी के पास ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की मौत हो गई.
  • इस हादसे में करीब 24 लोग घायल भी हो गए.
  • बता दें कि सभी लोग ट्रैक्टर से दर्शन करने के लिए मैहर गए थे.
  • दर्शन के बाद लौटते समय हुए हादसे में ट्रैक्टर पलट गया.
  • घटना की जानकारी मिलते ही एम्बुलेंस प्रभारी अनुराग अग्रहरि ने मौके पर पहुंचकर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया.

सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है, दो लोगों की मौत हो गई है. सभी घायल और मृतक आपस में रिश्तेदार हैं. सभी लोग मैहर शारदा माता मंदिर दर्शन करने के लिये गए थे, जहां से वापस लौटते वक्त बगदरा घाटी के पास ट्रैक्टर तेज स्पीड के चलते अनियंत्रित होकर पलट गया.
-डॉ. एसएन मिश्रा, सीएमएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details