उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शादी समारोह में हुई फायरिंग में टीएसआई घायल, हालत नाजुक - UP की खबरें

चित्रकूट में घर की ही शादी समारोह में संदिग्ध परिस्थितियों में कानपुर में तैनात टीएसआई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए.

शादी समारोह में हुई फायरिंग में टीएसआई घायल
शादी समारोह में हुई फायरिंग में टीएसआई घायल

By

Published : Dec 11, 2021, 11:06 PM IST

चित्रकूट:शादी समारोह में संदिग्ध परिस्थितियों में कानपुर में तैनात टीएसआई गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया. मामला पहाड़ी थानाक्षेत्र के ओरा गांव का है. परिजनों के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है.

जिले में एक शादी समारोह में कानपुर में तैनात टीएसआई संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के लिए घायल टीएसआई को प्रयागराज रेफर किया गया है. मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र के ओरा गांव का है. शुक्रवार रात करीब 9 बजे स्व. उमाशंकर द्विवेदी के छोटे बेटे की शादी थी. इस दौरान लावा भुजाने की रश्म चल रही थी. इसमें दूल्हे के बड़े भाई योगेंद्र द्विवेदी परिवार सहित साथ लावा रश्म में शामिल होने गए थे.

शादी समारोह में हुई फायरिंग में टीएसआई घायल, हालत नाजुक

यह भी पढ़ें :गन्ने के खेत में मिला लापता युवती का शव, मामले में झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब वापस घर की तरफ लौट रहे थे, उसी समय अचानक गोली चलने की आवाज आई. योगेंद्र द्विवेदी के गर्दन में जा लगी. इससे योगेंद्र द्विवेदी बुरी तरह घायल हो गए. आनन-फानन उन्हें प्रयागराज ले जाया गया. फिलहाल उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. गौरतलब है कि योगेंद्र द्विवेदी के पिता की विगत वर्षों में गांव की पुरानी रंजिश में हत्या कर दी गई थी.

शादी समारोह में हुई फायरिंग में टीएसआई घायल

वह पीएसी में कार्यरत थे. उन्हीं की अनुकंपा नियुक्ति पर योगेंद्र द्विवेदी ट्रैफिक पुलिस कानपुर में कार्यरत अपने छोटे भाई की शादी कार्यक्रम में अपने घर आए थे. यहां परिवारीजन द्वारा बताया गया की रामबरन, सुशील कुमार द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है. गौरतलब है कि योगेंद्र द्विवेदी के चाचा संतोष द्विवेदी ने आरोप लगाया कि रामबरन एवं उसके दोनों बेटों द्वारा तमंचे से फायर कर योगेंद्र द्विवेदी को जान से मारने की कोशिश की थी.

इसके चलते योगेंद्र के गर्दन में गोली लगी. उसका उपचार प्रयागराज के एक अस्पताल में चल रहा है. वहीं, इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार राय ने बताया कि शादी समारोह में गोली चलने से एक व्यक्ति को गोली लग गई है.

उसे इलाज के लिए प्रयागराज रेफर किया गया. उसकी हालत अब स्थिर है. मामले की तफ्तीश की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details