उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: पर्यावरण से आदिवासी ग्रामीणों को मिलेगा आर्थिक लाभ - चित्रकूट में पर्यावरण पर तीन दिवसीय कार्यशाला

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में वात्सलय सेवा समिती द्वारा तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में ग्रामीणों को पर्यावरण को संभालने एवं पर्यावरण से होने वाले लाभ को बताया गया.

तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By

Published : Sep 10, 2019, 8:09 AM IST

चित्रकूट: जिले में आयोजित वात्सल्य सेवा समिति द्वारा वन जीव बिहार में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस कार्यशाला में पर्यावरण से संबंधित विधि वैज्ञानिक, वन विभाग के अधिकारी और वात्सल्य सेवा समिति के अधिकारी मौजूद रहे.

अधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा ग्रामीणों को पर्यावरण को संभालने एवं पर्यावरण से होने वाले लाभ को बताया गया. वहीं यह भी बताया गया कि पर्यावरण बचाकर अपने गांव के लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत कर सकते हैं.

तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
पर्यावरण देश के लिए चिंता का विषयपृथ्वी को कम से कम 33 प्रतिशत हरा भरा रहना बहुत जरूरी है. दुर्भाग्यवश हमारा देश घटकर मात्र 20 प्रतिशत हो गया है, यह चिंता का विषय है. वात्सल्य सेवा समिति के डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों का विश्वास जीतना होगा. उन्होंने बताया कि डेरी फार्मिंग,मछली पालन, इको टूरिज्म और वनों से मिलने वाले लाभ को संजोना होगा.

समझना होगा जंगल और पर्यावरण महत्व
कार्यशाला में बताया गया कि जंगल के समीप रहने वाले आदिवासी जंगल और पर्यावरण के महत्व को समझ जाएंगे तब वह स्वत: इसकी रक्षा करेंगे. इससे हमारे देश ही नहीं बल्कि विश्व पटल पर भारत देश का पर्यावरण में नाम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details