चित्रकूट:सरकार द्वारा डिजिटल इंडिया को प्रमोट किये जाने के बाद से फॉर्म ऑनलाइन भरे जा रहे हैं. वहीं कुछ तकनीकी खराबी के चलते राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानिकपुर के प्रशिक्षणार्थी छात्रवृत्ति का फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं. इससे प्रशिक्षणार्थी काफी नाराज हैं.
छात्रवृत्ति फॉर्म न भर पाने से प्रशिक्षणार्थी निराश. जानें पूरा मामला
- मामला जिले के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मानिकपुर का है.
- यहां प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों को फॉर्म ऑनलाइन भरने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
- प्रशिक्षणार्थियों का कहना है कि कई बार वेबसाइट बंद मिलती हैं तो कई बार नेट की सुविधा ठप रहती है.
- प्रशिक्षण संस्थान द्वारा 10 अक्टूबर तक छात्रवृत्ति के फॉर्म को ऑनलाइन कराने का समय दिया गया था.
मानिकपुर में बने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों का कहना है कि सरकार द्वारा हम लोगों को दी जा रही छात्रवृत्ति से हमारी प्रशिक्षण शिक्षा में काफी सहूलियत मिल जाती है, जिससे हम अपनी फीस और कॉपी किताब का खर्चा उठा लेते हैं. अगर हमें छात्रवृत्ति नहीं मिलती है तो हमारी आगे की पढ़ाई में बाधा भी हो सकती है.
संस्थान में छात्रवृत्ति फार्म भरे जाने की दिक्कतें आई हैं. यह विषय हमारे उच्च अधिकारियों को भी पता है. जल्द ही हम इन सबका उपाय निकालकर एक हफ्ते के अंदर छात्रवृत्ति के फार्म को भरवा देंगे. यह बात अलग है कि छात्रवृत्ति का फार्म ऑनलाइन भरा जाएगा या ऑफलाइन यह तो उच्च अधिकारियों को ही निर्णय लेना होगा.
मंशाराम, इंस्ट्रक्टर, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान