उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीनी विवाद में हुआ दो पक्षों में खूनी संघर्ष, तीन घायल - ऊंचाडीह गांव में जमीन को लेकर विवाद

यूपी के चित्रकूट जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडे और हवाई फायरिंग हुई. इस दौरान 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया.

चित्रकूट में मारपीट.

By

Published : Jan 10, 2021, 11:02 PM IST

चित्रकूटः जिले में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में लाठी-डंडे और हवाई फायरिंग हुई. इस दौरान 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया. पीड़ितों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सूचना देने के बावजूद समय से कार्रवाई नहीं हुई.

चित्रकूट के मानिकपुर थाना क्षेत्र के ऊंचाडीह गांव में जमीनी विवाद के चलते एक ही परिवार के दो पक्षों में चली जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनों पक्षों की ओर लाठियों से एक दूसरे पर हमला किया गया. इस मारपीट में 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. पीड़ित अभयराज सिंह ने बताया कि विरोधी उसका मकान नहीं बनने दे रहा है, जिसके लिए उसने पूर्व में मानिकपुर थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. लेकिन मानिकपुर थाना पुलिस ने समय से कार्यवाही नहीं होने के चलते मनबढ़ आरोपियों ने उनके भवन निर्माण का कार्य बाधित कर जमकर लाठी-डंडों से पीटा. जब उन्हें बचाने के लिए लोग आए तो उन्होंने जमकर गोलीबारी की. इसमें वह लोग पूरी तरह से घायल हो गए. पीड़ित के थाना में सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पीआर बी 112 पुलिस ने प्राथमिक उपचार के लिए मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंची है. वहीं पीड़ित परिवार में अभी दहशत है. पुलिस ने अब मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details