उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूटः यमुना नदी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत, मचा हड़कंप - chitrakoot news

चित्रकूट जिले में यमुना नदी में नहाने गए तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पर आसपास के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हो गए. वहीं इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर लगी ग्रामीणों की भीड़.

By

Published : Jun 11, 2019, 1:34 AM IST

चित्रकूटः जिले के रेडी भुसौली गांव में रिश्तेदारी की बारात में शामिल होने आए तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना से शादी वाले घर में खुशियों की जगह मातम पसर गया.

घटना की जानकारी देते एसपी मनोज कुमार झा.

क्या है पूरा मामलाः

  • मऊ थाना क्षेत्र के रेडी भुसौली गांव में एक किशोर और दो किशोरियां रिश्तेदार के यहां शादी में आए थे.
  • सुबह तीनों बच्चे यमुना नदी में नहाने गए थे.
  • इस दौरान नहाते समय तीनों बच्चे गहराई में चले गए.
  • बच्चों के डूबने की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण नदी के पास पहुंच गए.
  • ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चों को बचाने के प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे.
  • घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला.
  • वहीं इस दर्दनाक घटना से शादी वाले घर में मातम पसरा हुआ है.

तीन बच्चों की यमुना नदी में डूबने से मौत हो गई है. तीनों बच्चे यमुना नदी में नहाने गए थे. नहाने के दौरान वह गहराई में चले गए. सूचना मिलने पर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शवों को नदी से बाहर निकाला.
-मनोज कुमार झा, एसपी, चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details