चित्रकूट: जिले की लोकसभा सीट बांदा-चित्रकूट में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था, लोग सुबह से ही लम्बी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. इस मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी दिखाई है. पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं की कतारें ज्यादा देखने को मिली है.
मतदान में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
- जिले में 7 लाख 81 हजार मतदाताओं में महिलाओं की संख्या 3 लाख 38 हजार है.
- वही पुरुषों की संख्या4 लाख 45 हजार होने के बावजूद महिलाओं में मतदान के प्रति ज्यादा उत्साह देखने को मिला है.
- चित्रकूट में सेन्सटिव बूथों में भी महिलाओं की ज्यादा भागेदारी दिखी है.
- जब कि तेज गर्मी और धूप के चलते जिले में वोट का प्रतिशत कम रहा है.