उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: कोविड के नियमों को ताख पर रखकर स्कूल में हो रही पढ़ाई - शिक्षा विभाग चित्रकूट

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में बच्चों को विद्यालय बुलाकर पढ़ाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरस हो रहा है. वहीं वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.

वीडियो वायरल.
वीडियो वायरल.

By

Published : Sep 29, 2020, 12:28 PM IST

चित्रकूट: मानिकपुर तहसील के सरैया गांव में पूर्व माध्यमिक इंग्लिश मीडियम विद्यालय में बच्चों को पढ़ाने का वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. इसमें शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 के नियमों की खूब धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वायरल वीडियो में एक ही कमरे में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे पास-पास बैठे नजर आ रहे हैं.

स्कूल खुले होने का वीडियो वायरल.

बच्चों के साथ ही साथ अध्यापक भी बिना मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ट्वीट पर जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.

बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में रोज बच्चों को बुलाकर पढ़ाया जा रहा है. इस दौरान कोविड-19 के नियमों की अनदेखी की जा रही है. ऐसे में अगर कोरोना का संक्रमण बच्चों में फैलता है, तो इसका जिम्मेदार कौन होगा. हालांकि बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद बच्चों को पढ़ाने के लिए कोई आदेश न दिए जाने का हवाला दिया है और मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वायरल वीडियो में पढ़ाने वाले शिक्षक विकास गिरी गोस्वामी बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details