चित्रकूट:चित्रकूट में पांचवें चरण में आगामी 27 फरवरी को मतदान होना है. जिसको लेकर सभी सियासी पार्टियां प्रचार में लगी हैं. इसी कड़ी में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनाव प्रचार को चित्रकूट पहुंचे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के पिछड़े मतदाताओं को साधने के क्रम में खुद को दलित कर्मी का बेटा बताया और कहा कि भाजपा ने एक दलित पिछड़े को पार्टी का अध्यक्ष बनाया है. इतना ही नहीं आगे उन्होंने विपक्षी दलों पर भी जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीख करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने सरदार पटेल की प्रतिमा बनाकर पटेलों का सम्मान बढ़ाया है. भीमराव अंबेडकर के सपनों को साकार करने और संविधान दिवस मनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ही किया है. लेकिन सपा ने तो लोगों पर गोलियां चलवाई. आगे उन्होंने सपा अध्यक्ष व सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आगामी दस मार्च को वो फोन स्वीच आफ कर राज्य छोड़ देंगे.