उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: श्रम विभाग में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, व्यवस्था की खुली पोल - chitrakoot latest news

मेहनतकश मजदूरों और कामगारों के हित के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना वाले श्रम विभाग लोगों को सही लाभ नहीं दे पा रहा है. जिसकी शिकायतों के चलते जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने श्रम विभाग में औचक निरीक्षण किया.

श्रम विभाग में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

By

Published : Aug 27, 2019, 7:47 AM IST

चित्रकूट :प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे जन कल्याणकारी योजना वाले श्रम विभाग लोगों को सही लाभ नहीं दे पा रहा है. जिले में दलालों द्वारा श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन और योजनाओं के लाभ देने के नाम पर पैसे वसूले जाते हैं. जिसकी सूचना पर जिलाधिकारी शेष मणि पाण्डेय ने सोमवार को श्रम विभाग औचक का निरीक्षण किया, जहां पर उन्होंने ऑफिस के रिकार्डों को देखा.

श्रम विभाग में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कई खामियां देखने को मिलीं. वहीं जिलाधिकारी ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी रामकुमार को दलालों के माध्यम से पैसे वसूले जाने पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी भी दी है.

बहुत दिनों से शिकायतें आ रहीं थी उसी का आज श्रम विभाग का औचक निरीक्षण किया और श्रमिकों को लाभ देने के लिए चलाई जा रही योजनाओं को सही ढंग से पात्र को दिए जाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कुछ शिकायतें मिल रहीं थी दलालों की सक्रियता की तो उनके खिलाफ छापेमारी हमलोग कर रहें हैं और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
-शेष मणि पाण्डेय, जिलाधिकारी चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details