उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: गंदे पड़े स्कूलों के शौचालय, खुले में शौच को मजबूर छात्र - शौचालय

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति घटती जा रही है. वहीं इसको लेकर जब शिक्षकों से बात कही गई तो शिक्षकों ने बच्चा चोरी की घटना को इसकी वजह बताई. इतना ही नहीं यहां छात्रों को शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है, क्योकि यहां के स्कूलों में बने शौचालय गंदे हैं.

खुले में शौच को मजबूर छात्र

By

Published : Sep 25, 2019, 12:02 AM IST

चित्रकूट: जिले में परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बेहद दयनीय हो गई है. यहां पढ़ने वाले छात्रों के लिए शौचालय तक की व्यवस्था नहीं की गई है. वहीं जिन स्कूलों में शौचालय बने हैं वहां के शौचालय भी इतने गंदे हैं कि छात्र शौचालय में जाने के बजाय बाहर जाना अधिक पसंद करते हैं. वहीं पूरे मामले को लेकर जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि अगर इस तरह की कहीं शिकायत है तो ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

खुले में शौच को मजबूर छात्र.

जनपद के परिषदीय विद्यालयों की स्थिति बेहद दयनीय होती जा रही है. किसी विद्यालय में अध्यापक मिड-डे मील का राशन लाने के नाम पर विद्यालय से नदारद दिखे, तो कहीं छात्रों को शौच के लिए विद्यालय से बाहर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. छात्रों का कहना है कि स्कूल में बना शौचालय बहुत ही गंदा है, जिस वजह से उन्हें शौच के लिए बाहर जाना पड़ता है.

इसे भी पढ़ें-राज्य में हड़ताल पर एंबुलेंस चालक, मरीजों को हो रही भारी परेशानी

वहीं जब विद्यालय में छात्रों की उपस्थिति कम होने का कारण जानने का प्रयास किया गया तो अध्यापकों का कहना है कि बच्चा चोर की अफवाहों की वजह से स्कूल में छात्रों की उपस्थिति कम होती जा रही है. वहीं जिम्मेदार अधिकारियों से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में आया है. अगर ऐसा कहीं होता है, तो उन अध्यापकों पर निश्चित ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details