चित्रकूट: मानिकपुर थाना क्षेत्र के पन्ना प्रपात कुंड में बीते रविवार को सेल्फी लेते समय दो छात्रों का पैर फिसल गया और दोनों छात्र कुंड में गिर गए थे. मऊ गुरदारी के पन्ना जलप्रपात में छात्र प्रिंस और रौनक अपने ट्यूशन टीचर के साथ पिकनिक पर गए थे. कुंड में गिरे प्रिंस को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बचा लिया था, जबकि घटना के दूसरे दिन पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रौनक का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
चित्रकूट: सेल्फी लेते समय कुंड मे गिरे छात्र का शव बरामद - सेल्फी लेते समय कुंड में गिरे दो छात्र
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मानिकपुर थाना क्षेत्र के पन्ना प्रपात कुंड में रविवार को सेल्फी लेने के दौरान दो छात्र पैर फिसलने से कुंड में गिर गए थे. एक छात्र को पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया था, जबकि एक छात्र का शव पुलिस ने आज गोताखोरों की मदद से बरामद किया है.
सेल्फी लेते समय कुंड में गिरे छात्र का शव बरामद.
क्या है पूरा मामला -
- चित्रकूट में मानिकपुर थाना क्षेत्र के पन्ना प्रपात कुंड का मामला.
- अध्यापक के साथ पिकनिक पर गए दो छात्र सेल्फी लेते समय कुंड में गिर गए.
- कुंड में गिरे एक छात्र को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से बचा लिया गया.
- दूसरे छात्र का शव सोमवार को गोताखोरों की मदद से बरामद किया गया.
- मृतक छात्र के परिजनों ने ट्यूशन टीचर के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.