उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार थमा, 21 अक्टूबर को होगा मतदान - चित्रकूट हिन्दी न्यूज

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में मानिकपुर विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. इसके लिए शनिवार शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थमने से पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपना पूरा जोर मतदाताओं को प्रभावित करने में लगा दिया.

मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार थमा.

By

Published : Oct 20, 2019, 3:52 AM IST

चित्रकूट: जिले के मानिकपुर विधानसभा 237 के उपचुनाव में शनिवार शाम 5 बजे प्रचार थमने के पहले राजनीतिक दलों ने मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए जुलूस निकालाा. भाजपा के जुलूस में पार्टी के पदाधिकारी और मंत्री भी नजर आए.

मानिकपुर विधानसभा सीट पर राजनीतिक दलों ने निकाले जुलूस.

समाजवादी पार्टी ने भी अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी. हजारों की संख्या में सपा कार्यकर्ताओं के एक साथ निकलने से जाम का माहौल बन गया. वहीं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह की कमी देखने को मिली.

मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में प्रचार थमा

  • मानिकपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में शनिवार शाम 5 बजे प्रचार थम गया.
  • मानिकपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.
  • आदर्श आचार संहिता को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान के एक दिन पूर्व प्रचार पर पूरी तरह रोक लगा दी है.
  • राष्ट्रीय पार्टी में भाजपा ने सुबह 10 बजे से रोड शो शुरू कर 12 बजे समाप्त कर दिया.
  • कांग्रेस शाम होने तक अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते दिखी.
  • क्षेत्रीय पार्टियों में बसपा ने कुछ चंद कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो किया.

इसे भी पढ़ें- मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से व्यापार में मिलेगा बढ़ावा

बसपा और कांग्रेस के खेमे में कोई बड़ा नेता नजर नहीं आया. वहीं भाजपा में जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और पीडब्लूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद जुलूस में आगे रहे. सपा की तरफ से सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता और पूर्व विधायक वीरसिंह पार्टी प्रत्याशी के साथ दिखे और उसके पक्ष में प्रचार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details