चित्रकूट :लोकसभा चुनावों को देखते हुए चुनाव आयोग ने बांदा-चित्रकूट संसदीय क्षेत्र में अपना सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह को नियुक्त किया है. वे अपनी टीम के साथ चित्रकूट के बीहड़ के गांवों में जाकर वहां बनाए बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे डाकुओं से डरे बिना निर्भिक होकर मतदान करें.
बांदा और चित्रकूट के संवेदनशील बूथों का प्रशासन ने किया दौरा
बांदा और चित्रकूट में होने वाले मतदान को देखते हुए सामान्य प्रक्षेक बख्तावर सिंह ने इलाके दौरा किया. उन्होंने इलाके के संवेदनशील इलाके का दौरा किया. लोगों से निर्भिक और निष्पक्ष होकर मतदान करने की अपील की.
लोगों से की निष्पक्ष मतदान करने की अपील
क्या कहा सामान्य प्रेक्षक ने?
- लोकसभा चुनावों के लिए चित्रकूट और बांदा के लिए बख्तावर सिंह को आयोग ने प्रेक्षक बनाया है.
- वह इलाके के सभी ग्रामीण बूथों का निरीक्षण कर रहे हैं.
- बादां और चित्रकूट उन क्षेत्रों में आते हैं जहां कभी डाकूओं का राज था और वे लोगों पर मतदान न करने का दबाव बनाते थे.
- बख्तावर सिंह लगातार दौरे कर लोगों से निर्भीक होकर और बिन लालच के मतदान करने की अपील कर रहें हैं.
- उन्होंनें कहा कि अगर डाकू लोगों पर चुनाव में वोटिंग न करने का फरमान जारी किया तो उनका इलाज किया जाएगा.
- कोटाकंडेला के बाद मऊ गुरदारी में भ्रमण किया. इन गांवों के कभी डाकू ददुआ की चौपाल लगती थी पर जिला प्रशासन ने उनके खौफ को खत्म कर दिया हैं.
- लोगो से बात करते हुए प्रेक्षक ने ग्रामीणों की समस्या को सुनी, लोगों ने सड़क और पानी की समस्या से उन्हें अवगत कराया.
यहां पर जिला प्रशासन ने काफी मेहनत की है और लोगो को मतदान के लिए जागरूक भी किया है. यहां की स्थिति अब सामान्य हो चली है और मतदाता भी जगरूक हैं. मुझे पता चला था कि यह बहुत दूर सेंसटिव इलाका है इस लिए मैं यहाँ स्वयं जायजा लेने आया हूं. मतदाताओं ने कहा है कि हम लोग बिल्कुल निर्भीक और निष्पक्ष हो कर मतदान करेंगे.
- सामान्य प्रेक्षक बख्तावर सिंह