उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: एसपी ने पुलिस टीम और जनता को मास्क पहनने के लिये दी बधाई - police patrolling

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में पुलिस अधीक्षक ने कस्बा मानिकपुर में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क पहना देखकर बधाई दी. पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना इंचार्ज ने फोर्स के साथ पैदल गस्त कर जनता को मास्क के प्रति जागरूक किया.

चित्रकूट
एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Jul 16, 2020, 12:04 PM IST

चित्रकूट: जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अगुवाई में चित्रकूट के कस्बे मानिकपुर में पुलिस ने पैदल गस्त किया. वहीं एसपी चित्रकूट ने कस्बावासियों और पुलिस टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिले के कस्बा मानिकपुर की जनता कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग है. लगभग सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन काफी सजग नजर आ रहा है. इसके तहत जनपद चित्रकूट के सभी कस्बे और शहर में पुलिस ने पैदल गश्त की.

पुलिस कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर जनता को सजग कर रही है. इसी कड़ी में चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अगुवाई में पूरे कस्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना इंचार्ज ने फोर्स के साथ पैदल गस्त कर जनता को मास्क के प्रति जागरूक किया. वहीं पैदल गश्त के दौरान मुख्य बाजार से निकलते हुए पुलिस अधीक्षक ने देखा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. चाहे दुकानदार हो या ग्राहक सभी ने अपने मुंह को मास्क से ढक रखा है.

पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बयान देते हुए कहा कि जनपद चित्रकूट के कस्बा मानिकपुर की जनता कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग है. ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. इसके लिए मैं पूरी पुलिस टीम और कस्बा वासियों को बधाई देता हूं.

वहीं थाना मानिकपुर में पहुंचने के बाद उन्होंने पुलिस आरक्षियों को दिए गए बीट की समीक्षा की. उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्होंने कहा कि आप लोग क्षेत्र के सभी ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित करें जो कि आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं. उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी जरूर करें, ताकि आम जनता को यह एहसास हो कि वह सुरक्षित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details