चित्रकूट: जिले के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अगुवाई में चित्रकूट के कस्बे मानिकपुर में पुलिस ने पैदल गस्त किया. वहीं एसपी चित्रकूट ने कस्बावासियों और पुलिस टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि जिले के कस्बा मानिकपुर की जनता कोरोना वायरस को लेकर काफी सजग है. लगभग सभी लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन काफी सजग नजर आ रहा है. इसके तहत जनपद चित्रकूट के सभी कस्बे और शहर में पुलिस ने पैदल गश्त की.
पुलिस कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम को लेकर जनता को सजग कर रही है. इसी कड़ी में चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल की अगुवाई में पूरे कस्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी व थाना इंचार्ज ने फोर्स के साथ पैदल गस्त कर जनता को मास्क के प्रति जागरूक किया. वहीं पैदल गश्त के दौरान मुख्य बाजार से निकलते हुए पुलिस अधीक्षक ने देखा कि ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का प्रयोग कर रहे हैं. चाहे दुकानदार हो या ग्राहक सभी ने अपने मुंह को मास्क से ढक रखा है.