चित्रकूट: कोरोना संक्रमण के खौफ को दरकिनार करते हुए सोमवती अमावस्या मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. दो दिवसीय लॉकडाउन के बावजूद तीर्थ यात्री कामदगिरि परिक्रमा के लिए आ रहे हैं. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने बिना दर्शन और परिक्रमा के ही तीर्थ यात्रियों को वापस लौटा दिया.
चित्रकूट: सोमवती अमावस्या मेला स्थगित, बॉर्डर गए पर रोके गए श्रद्धालु
कोरोना संक्रमण को दरकिनार कर चित्रकूट के कामदगिरि धाम की परिक्रमा के लिए हजारों हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. पुलिस ने इन तीर्थ यात्रियों को यूपी और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर रोककर उन्हें वापस लौटा दिया है.
उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश के विभिन्न इलाकों से तीर्थ यात्री पैदल ही 300 किलोमीटर की दूरी तय करके चित्रकूट धाम में कामदगिरि पर्वत की परिक्रमा करने के लिए आए थे. इन श्रद्धालुओं को बॉर्डर एरिया से ही वापस लौटा दिया गया. तीर्थ यात्रियों ने बताया कि हम लोग आठ-दस दिन पहले पैदल ही चित्रकूट के लिए रवाना हुए हैं. अब प्रशासन के द्वारा बिना दर्शन किए हमें लौटाया जा रहा है.
मझगवां एसडीएम हेमकरण धुर्वे ने बताया कि सोमवती अमावस्या मेला को स्थगित किए जाने की घोषणा पहले ही कर दी गई थी. इसके बावजूद भी जो तीर्थ यात्री चित्रकूट आ रहे हैं, उन्हें वापस लौटाया जा रहा है.