उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट : इस तहसील में नहीं चलते सिक्के, जानिए वजह

चित्रकूट की तहसील मानिकपुर में 1 और 2 के सिक्कों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है. वहीं एसडीएम ने इस मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है.

By

Published : May 8, 2019, 11:20 PM IST

1 और 2 के सिक्कों का लेनदार कोई नहीं है.

चित्रकूट : जिले के मानिकपुर तहसील में सिक्कों का लेन-देन ग्राहकों और व्यापारियों ने पूरी तरह बंद कर दिया है. ग्राहकों के घरों में सिक्कों से बच्चे खेलते हैं, तो वहीं व्यापारियों की दुकानों में एक और दो के सैकड़ों सिक्के प्रचलन में बंद होने की वजह से रखे हुए हैं, लेकिन प्रशासन को अभी तक इस कस्बे में सिक्के बंद होने की भनक तक नहीं है.

एक और दो के सिक्कों का प्रचलन हो गया बंद.

कोई नहीं लेता एक और दो के सिक्के

  • चित्रकूट की तहसील मानिकपुर में 1 और 2 के सिक्कों को प्रचलन से बाहर कर दिया गया है.
  • व्यापारी और ग्राहकों ने सिक्कों का लेन-देन ही बंद कर दिया है.
  • व्यापरियों का कहना है कि बैंक ने नोटबंदी के समय तो खूब सिक्के बांटे, लेकिन जब व्यापारी या ग्राहक बैंक में जाते हैं, तो बैंक अपने ही दिए हुए सिक्के लेने से मना कर देता है.
  • व्यापारी विकास का कहना है कि उनका बहुत नुकसान हुआ है, क्योंकि 1 और 2 के सिक्कों को कोई नहीं लेता है.
  • वहीं कस्बे में फुटकर सामान लेन-देन में ग्राहकों को भी नुकसान हो रहा है.

अभी तक ऐसा कुछ मेरे संज्ञान में नहीं आया है. जांच की जाएगी और जांच के दौरान ऐसा कुछ है, तो उनके खिलाफ कार्रवाई और एफआईआर भी की जाएगी.

-संगमलाल गुप्ता, उपजिलाधिकारी, मानिकपुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details