उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों के लिए नजीर बने चित्रकूट के शिवराम मौर्य - chureh kasheruva village

चित्रकूट के चुरेह कशेरुवा गांव का एक किसान पारंपरिक खेती छोड़कर व्यावसायिक खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा है. साथ ही वह किसानी छोड़ पलायन कर रहे मजदूरों को भी खेती करने के गुण सिखा रहा है.

व्यावसायिक खेती कर रहे शिवराम मौर्य.
व्यावसायिक खेती कर रहे शिवराम मौर्य.

By

Published : Dec 15, 2020, 5:09 PM IST

चित्रकूट: जिले का पाठा कहलाए जाने वाले चुरेह कशेरुवा गांव में गर्मियों की शुरुआत होते ही पानी की समस्या भी शुरू हो जाती है. खेती की बात तो दूर ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए मीलों दूर तक भटकना पड़ता है. किसान खेती होते हुए भी पलायन करने के लिए मजबूर हो जाते हैं. यहां के किसान पेट की आग बुझाने के लिए बड़े शहरों का रुख कर लेते हैं और जो किसान यहां पारंपरिक खेती पर निर्भर हैं, उन्हें तो 2 जून की रोटी के लिए भी मशक्कत करनी पड़ती है. ऐसे में पानी की समस्या के चलते किसान जहां मजबूरी में पलायन कर रहे हैं, वहीं एक किसान शिवराम मौर्य ने बागवानी कर यह साबित कर दिया है कि मेहनतकश इंसानों की कभी हार नहीं होती. आज खुशहाल शिवराम सिंह मौर्य अपने हुनर को लोगों के बीच में साझा कर उन्हें व्यावसायिक खेती के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

किसानों के लिए नजीर बना ये किसान.

बारिश के पानी पर ही निर्भर थे किसान

शिवराम सिंह मौर्य ने बताया कि 15 साल पहले वह पाठा गांव आए, जहां उन्होंने 10 बीघा जमीन खरीदी. तब यहां पर किसानों की बुरी हालत थी. लोग पारंपरिक खेती करते थे, जिससे उनके खेतों से बीज भी वापस नहीं लौटता था. पानी की व्यवस्था आसपास ना होने के चलते लोग बारिश के पानी पर ही निर्भर थे. इन समस्याओं को देख शिवराम ने खेती में कुछ अलग करने की सोची और कम पानी की लागत वाली फसल उगाने की ठान ली.

फल तोड़ते हुए किसान शिवराम मौर्य.

2012 में शुरू की व्यावसायिक खेती

शिवराम सिंह मौर्य बताते हैं कि उन्होंने 2012 में यहां पर व्यावसायिक खेती की शुरुआत की, जिससे उनका जीविकोपार्जन होने लगा. यह देख धीरे-धीरे ग्रामीण उनके पास आकर खेती के विषय में सलाह लेने लगे. शिवराम ने कम पानी लागत वाली खेती करनी शुरू कर दी. इसमें- टमाटर, आंवले, अमरूद, मिर्च आदि शामिल थी और उसे सीधे बाजार व मंडी में ले जाकर बेचना शुरू किया. इससे उनके घर का खर्च चलने लगा.

मैं खुश हूं और आसपास के किसान मेरे पास आकर खेती से संबंधित सलाह लेते रहते हैं. धीरे-धीरे व्यावसायिक खेती की ओर रुख कर पेड़ लगा रहे हैं. किसानों को उत्तम किस्म के बीज मुहैया करवाने के उद्देश्य से खेती के अलावा एक छोटी सी बीज की दुकान भी खोल रखी है. यहां ग्रामीणों को अच्छी किस्म के बीज भी मुहैया करवाते हैं.

-शिवराम मौर्य, किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details