उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूटः रहस्यमय तरीके से पिता-पुत्र की मौत, चार महीने पहले भेड़ चराने के लिए निकले थे दोनों - भेड़ चराने घर से निकले पिता-पुत्र

यूपी के चित्रकूट में भेड़ चराने घर से निकले पिता-पुत्र की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. दोनों के शव पुलिस लाइन के करीब बारिश के पानी में भीगी मिले. पुलिस ने दोनों के शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
भेड़ चराने वाले पिता-पुत्र की मौत.

By

Published : Jan 4, 2020, 5:10 AM IST

चित्रकूटः शुक्रवार को पुलिस लाइन के करीब बारिश के पानी में भीगे दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की पहचान देवीदयाल (75) और देवीदीन (40) पिता-पुत्र के रूप में हुई है. ये दोनों अपने पहाड़ी थाना क्षेत्र के सकरौली गांव से करीब चार माह पूर्व भेड़ चराने के लिए निकले थे.

भेड़ चराने वाले पिता-पुत्र की मौत.

मृतक के चचेरा भाई मुन्ना ने बताया कि एक का नाम देवीदयाल है जो पिता है और पुत्र देवीदीन है, जो उसका बेटा है. ये दोनों भेड़ चराते थे. शुक्रवार रात खोह के पास पुलिस लाइन बाउंड्री के बाहर दोनों का शव मिला है. इनकी लगभग 100 से 150 तक भेड़ें भी गायब हैं.

इसे भी पढे़ंः-चित्रकूट: राजस्व विभाग ने कसा खनिज माफियाओं पर शिकंजा, एक दर्जन गाड़ियां जब्त

थाना कोतवाली अंतर्गत खोह गांव के पास दो शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. शव की शिनाख्त कर ली गई है, परिजनों को जानकारी दी गयी है. ये दोनों भेंड़ चराने का काम करते थे. मौके से 150 से 200 तक भेड़ें, पैसे और समान बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम के बाद मौत होने के कारण का पता चल सकेगा.
-अंकित मित्तल, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details