चित्रकूटः शुक्रवार को पुलिस लाइन के करीब बारिश के पानी में भीगे दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. शव की पहचान देवीदयाल (75) और देवीदीन (40) पिता-पुत्र के रूप में हुई है. ये दोनों अपने पहाड़ी थाना क्षेत्र के सकरौली गांव से करीब चार माह पूर्व भेड़ चराने के लिए निकले थे.
मृतक के चचेरा भाई मुन्ना ने बताया कि एक का नाम देवीदयाल है जो पिता है और पुत्र देवीदीन है, जो उसका बेटा है. ये दोनों भेड़ चराते थे. शुक्रवार रात खोह के पास पुलिस लाइन बाउंड्री के बाहर दोनों का शव मिला है. इनकी लगभग 100 से 150 तक भेड़ें भी गायब हैं.