चित्रकूट:जिले में जिस तरह से कोरोना कर्म योद्धा अपने कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ देते उनकी सेवा में लगे समाजसेवी भी बढ़-चढ़कर इन कर्मयोद्धाओं की सेवा में लगे हैं. समय के पाबंद इन समाजसेवियों का इंतजार अब ड्यूटी में तैनात कर्मयुद्ध भी करते हैं.
चित्रकूट में ड्यूटी में तैनात कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं को अपनी दी गई तैनाती में कई घंटों खड़े रहकर अपनी जिम्मेदारी निभानी पड़ रही है. इसको देखते हुए कुछ समाजसेवियों ने इनकी दिक्कतों को स्वयं की दिक्कत मानकर इनकी सेवा में लगे हुए हैं. शाम को 4:00 बजते ही कुछ समाजसेवी अपनी गाड़ियों से इन कर्म योद्धाओं को तरोताजा करने की उम्मीद से अपने साथ लाए पेय पदार्थों के साथ नाश्ता भी पेश कर रहे हैं. इसमें चाय ,छाछ, रायता, बिस्किट कचौड़ी तो कभी शर्बत होता है, जिसको पीकर यह कर्म योद्धा खुद को तरोताजा महसुश करते हैं.
चित्रकूट: कोरोना वॉरियर्स की सेवा में लगे समाजसेवी
चित्रकूट जिले में ड्यूटी पर तैनात कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं की सेवा समाजसेवी कर रहे हैं. इसके चलते अब कोरोना वॉरियर्स को भी उनकी सेवा में लगे समाजसेवियों का इंतजार रहता है.
26 अप्रैल से शुरू की गई यह सेवा
समाजसेवी सौरभ जयसवाल का कहना है कि 26 अप्रैल से शुरू की गई यह सेवा प्रतिदिन सभी चौराहों में तैनात पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी सफाई कर्मी, को यह सेवाएं दी जा रही हैं. कई बार अन्य विभाग से जुड़े लोग भी आकर हमारी सेवा लेते हैं.
सौरव का कहना है कि हमारे द्वारा प्रतिदिन शहर के पटेल चौराहा ,ट्रैफिक ,चौराहा सीएमओ ऑफिस, नगर पालिका एलआईसी चौराहा, सिविल लाइन, रेलवे स्टेशन के साथ-साथ जिला अस्पताल और मुख्यालय तक हम लोग प्रतिदिन यह सेवाएं दे रहे हैं, जिससे लगभग 150 से 200 कर्म योद्धाओं को फायदा पहुंच रहा है.