चित्रकूट:वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत जिले में बुधवार को एक सेमिनार का आयोजन किया. उदम समागम चित्रकूट नाम से आयोजित इस सेमिनार का उद्देश्य छोटे कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना है. इस कार्यक्रम में कुटीर उद्योग से जुड़े उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई गई. समागम में चित्रकूट के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय और मानिकपुर विधायक आनंद शुक्ला समेत जिले के उच्च अधिकारियों ने शिरकत की.
व्यापारियों को दिया गया लोन
छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरु की गई वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट योजना के तहत बुधवार को चित्रकूट में सेमिनार का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में बैंक से जुड़े कर्मचारी और अधिकारियों ने भी अपनी हिस्सेदारी निभाई. वहीं कई व्यापारियों को अपने उद्योग को बढ़ाने के लिए मौके पर लोन भी दिया गया.
प्रभारी मंत्री ने दी जानकारी
इस दौरान उड्डयन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने बताया कि देश में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने स्किल डेवलपमेंट के लिए लाखों करोड़ों रुपये खर्च किए हैं. ओडीओपी के माध्यम से देश में व्यापार की संभावनाएं बढ़ी हैं.