उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अब भगवान की मूर्ति बनाने वालों के ऊपर भी लगा कोरोना का ग्रहण - चित्रकूट डीएम

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में लॉकडाउन की वजह से मूर्तिकारों के काम बंद है. ऐसे में उनके पास काम न होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है.

लॉकडाउन की वजह से मूर्ति बनाने का काम बंद है.
लॉकडाउन की वजह से मूर्ति बनाने का काम बंद है.

By

Published : Apr 19, 2020, 2:37 PM IST

चित्रकूट:कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकारों के काम बंद हो गए हैं. जिले में तमाम मूर्तिकारों के काम पर ग्रहण लग गया है. इस कारण से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मूर्तिकारों का कहना है कि ऐसी घड़ी में मुश्किल से ही अब घर चल पा रहा है.

लॉकडाउन की वजह से मूर्ति बनाने का काम बंद है.

चित्रकूट जिला मुख्यालय के पासी चौराहे के रहने वाले 50 परिवार लगभग सभी मूर्ति कारीगरी का काम करते आ रहे हैं. जिले के पासी चौराहे की बनी मूर्तियां चित्रकूट ही नहीं बल्कि कई प्रदेशों में प्रसिद्ध हैं. यहां की बनी मूर्तियों की मांग इतनी है कि मध्य प्रदेश के सतना, जबलपुर से लेकर महाराष्ट्र के नासिक तक के व्यापारी यहां आकर मूर्तियों के लिए अग्रिम धनराशि इन कारीगरों तक देकर जाते हैं.

मूर्तियों की इतनी मांग होने पर भी इन मूर्तिकारों की स्थिति ज्यादा बेहतर नहीं है. सुबह की पहली किरण निकलते ही यह कारीगर अपने घरों के बाहर छेनी हथौड़ी लिए निकल पड़ते हैं. इनकी दिनचर्या में छेनी हथौड़ी और पत्थरों का साथ सूरज डूबने तक रहता है. जी तोड़ मेहनत के बाद ही कुछ कमा पाते हैं, जिससे उनका और परिवार का भरण पोषण होता है.

ऐसे में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते हुए लॉकडाउन में इनके काम भी बंद है. इन कारीगरों का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से इन्हें कोई ऑर्डर नहीं मिला और न ही कोई व्यापारी आया. काम पूरी तरह से ठप पड़ा है. लॉकडाउन के बाद सभी घरों में रहते हैं. प्रशासन द्वारा निर्धारित समय मे जरूरत का सामान लेकर आ जाते हैं.

मूर्तिकारों का कहना है कि काम न होने की वजह हमें दूसरों से पैसे मां कर काम चलाना पड़ रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री के कहने के अनुसार हम लोगो के बैंक खातों में 1 हजार की धनराशि भेजी गई थी, जिससे जरूररत के सामान खरीद रहे हैं. इन लोगों की मानें तो खाद्य वितरण केंद्र में अत्यधिक भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल नहीं रखा जाता, इसलिए ये राशन नहीं ले पाते हैं. क्योंकि ऐसे में किसी भी संक्रमित व्यक्तियों द्वारा कोरोना संक्रमित होने का खतरा बना रहता है.

ये भी पढ़ें-चित्रकूटः दूरदराज के मरीजों के लिए 65 सीएससी केंद्रों में खुले टेलीमेडिसिन

ABOUT THE AUTHOR

...view details