चित्रकूट:घटना पहाड़ी थाना अंतर्गत पिलखनी गांव के घाट की है. यहां बालू खनन की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर खनन माफिया ने जानलेवा हमला कर दिया. इस हमले में तीन आरक्षी घायल हो गए. टीम के अनुसार देर रात दर्जनों बैल गाड़ियों से घाट से बालू भरी जा रही थी. इसे रोकने पर पुलिस टीम पर हमला किया गया था.
चित्रकूट में पुलिस टीम पर हमला, तीन आरक्षी घायल - चित्रकूट में पुलिस टीम पर हमला
चित्रकूट जिले में खनन रोकने गई पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला बोला दिया. इस हमले में तीन आरक्षी घायल हो गए. जान बचाने के लिए पुलिसकर्मियों को बाइक छोड़कर भागना पड़ा. मामला पहाड़ी थाना क्षेत्र का है.
चित्रकूट में पुलिस टीम पर हमला.
पुलिस को सूचना मिली थी कि मंदाकिनी नदी में कुछ लोग अवैध खनन कर रहे हैं. थाना पहाड़ी पुलिस ने दबिश दी तो बालू माफिया ने पुलिसकर्मियों पर ही हमला बोल दिया. तीन पुलिसकर्मियों दीपक, पंकज और नरेंद्र को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिनका इलाज कराया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. वहीं हमला करने वाले बालू माफिया की पहचान कर उनको गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.
Last Updated : Jun 2, 2021, 5:18 PM IST