चित्रकूट: बेहिसाब बिजली कटौती के विरोध में चित्रकूट सदर विधायक अनिल प्रधान ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार 22 घंटे बिजली देने का दावा कर रही है. असलियत में केवल 12 घंटे बिजली क्यों दी जा रही है. अगर हम लोग परेशान होंगे, तो विद्युत विभाग भी परेशान होगा.
विधायक अनिल प्रधान ने कहा कि चित्रकूट से लेकर लखनऊ तक बात उठाई जाएगी. मैं खुद सदन में इस बात पर सवाल पूछूंगा कि 22 घंटा तक विद्युत आपूर्ति करने का दावा किया जा रहा है और 12 घंटे बिजली की सप्लाई क्यों हो रही है. चित्रकूट में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अधिशासी अभियंता दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और उर्जा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
चित्रकूट में बेहिसाब बिजली कटौती हो रही है. इस अघोषत कटौती से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेहद परेशान है. लोग वैसे ही भीषण गर्मी से परेशान थे. बिजली न आने के कारण लोगों को समय से पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है. किसानों के गेहूं की फसल की कटाई चल रही है. बिजली कटौती के कारण उनको भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.