चित्रकूट:शादी और निकाह में होने वाले फिजूल खर्ची पर लगाम लगाने के मकसद से गुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी ने चित्रकूट मुख्यालय के जामा मस्जिद ग्राउंड में सामूहिक निकाह का आयोजन किया. इस आयोजन में हिंदू-मुस्लिम एकता की तहजीब भी देखने को मिली. आयोजन में कई संत नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे.
आशीर्वाद देने पहुंचे साधु-संत
- मुख्यालय के जामा मस्जिद ग्राउंड में मंगलवार को सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ.
- इस आयोजन में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.
- पांच मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ.
- आयोजन में चित्रकूट के संत मदनदास सहित कई संत नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे.
- जोड़ों को 25-25 हजार रुपये की नगद धनराशि और गृहस्थी का सामान भेंट किया गया.