उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब, निकाह समारोह में आशीर्वाद देने पहुंचे साधु-संत - निकाह समारोह में पहुंचे साधु-संत

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली. यहां आयोजित सामूहिक निकाह कार्क्रयम में साधू-संतों ने शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आर्शीवाद दिया.

etv bharat
सामूहिक निकाह समारोह में पहुंचे साधु-संत.

By

Published : Dec 11, 2019, 8:22 AM IST

चित्रकूट:शादी और निकाह में होने वाले फिजूल खर्ची पर लगाम लगाने के मकसद से गुलशन-ए-रजा-ए-मुस्तफा कमेटी ने चित्रकूट मुख्यालय के जामा मस्जिद ग्राउंड में सामूहिक निकाह का आयोजन किया. इस आयोजन में हिंदू-मुस्लिम एकता की तहजीब भी देखने को मिली. आयोजन में कई संत नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे.

सामूहिक निकाह समारोह में पहुंचे साधु-संत.

आशीर्वाद देने पहुंचे साधु-संत

  • मुख्यालय के जामा मस्जिद ग्राउंड में मंगलवार को सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ.
  • इस आयोजन में गंगा-जमुनी तहजीब देखने को मिली.
  • पांच मुस्लिम जोड़ों का निकाह संपन्न हुआ.
  • आयोजन में चित्रकूट के संत मदनदास सहित कई संत नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने पहुंचे.
  • जोड़ों को 25-25 हजार रुपये की नगद धनराशि और गृहस्थी का सामान भेंट किया गया.

यह भी पढ़ें- तकनीक की मार, बंद हो रहा कालपी कागज का करोबार

सामूहिक निकाह का उद्देश्य समाज को संदेश देना है कि फिजूलखर्ची से बचा जाए. यह कार्यक्रम लगातर 5 वर्षो से चला आ रहा है. समारोह में गरीब समुदाय के लोगों की शादी कराई जाती है. नवविवाहित युगल को गृहस्थ जीवन की शुरुआत करने के लिए 25-25 हजार रुपये भी दिए जाते हैं.
-हाजी रज्जन अली, ट्रस्ट के संस्थापक

मैं यहां नवविवाहित युगल को आशीर्वाद देने आया था. ये बहुत ही अच्छी पहल है और इससे चित्रकूट के लोगों में एक अच्छा संदेश जाएगा.
- संत मदनदास, महाराज चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details