उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट : 21 मार्च से ही दिखाने लगा जनता कर्फ्यू का असर, रेलवे स्टेशनों पर पसरा सन्नाटा - चित्रकूट की खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए जनता कर्फ्यू के आवाहन के बाद उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 21 मार्च से ही जनता कर्फ्यू का असर दिखने लगा है. रेलवे ने कई ट्रेने भी रद्द कर दी हैं.

chitrakoot news
21 मार्च से ही दिखाने लगा जनता कर्फ्यू का असर

By

Published : Mar 22, 2020, 12:27 PM IST

चित्रकूट : कोरोना वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वाहन किया है. लेकिन इसका असर प्रदेश के कई जिलों में पहले से ही दिखने लगा है. जनपद चित्रकुट में रेल प्रशासन द्वारा 22 मार्च को चलने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं.

21 मार्च से ही दिखाने लगा जनता कर्फ्यू का असर

चित्रकुट के मानिकपुर रेलवे स्टेशन जो कोलकाता से मुंबई को सीधा जोड़ता है, यहां प्रतिदिन लगभग 100 से अधिक ट्रेने गुजरती हैं. सैकड़ों यात्री ट्रेन की प्रतिक्षा में बैठे रहते हैं. लेकिन कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के मद्देनजर रेलवे प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि 22 मार्च को अपने गंतव्य से शुरू होने वाली ट्रेनों को रोक दिया जाएगा. जिसके चलते मानिकपुर रेलवे स्टेशन से निकलने वाली करीब 15 ट्रेनें प्रभावित होंगी. मगर जनता में कोरोना का खौफ इस कदर है कि 21 मार्च को भी मानिकपुर रेलवे पर सन्नाटा पसरा रहा.

अधिकारियों ने बताया कि मानिकपुर की प्रतिदिन की टिकट बुकिंग लगभग 3-4 लाख रुपए है, जो 22 मार्च को प्रभावित ट्रेनों के चलते नहीं हो पाएगी. वहीं, बंद के साथ-साथ कोरोना वायरस के असर से काफी हद तक लोगों में जागरूक बढ़ी है. लोकल ट्रेनों में भी यात्रियों की संख्या काफी कम दिख रही है. वहीं, टिकट बुकिंग की बात की जाए तो बुकिंग न के बराबर ही हो सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details