चित्रकूट: जिले में पराली न जलाने को लेकर कृषि विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की. कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी शेषमणि पांडे ने हरी झंडी दिखाकर इस अभियान की शुरुआत की. डीएम ने लोगों से आह्वान किया कि पराली को गोवंश आश्रय केंद्रों में स्वेच्छा से दान दें, क्योंकि पराली जलाना अपराध की श्रेणी में आता है.
पराली जलाने से वातावरण में प्रतिकूल प्रभाव भी पड़ता है. पराली न जलाने को लेकर जिले में जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया. कृषि विभाग ने फसल अवशेष प्रबंधन योजना के अंतर्गत पराली न जलाने के लिए जन जागरूकता अभियान का आयोजन किया. यह आयोजन तीन दिवसीय होगा. जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया.