उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं : चित्रकूट में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने किया मत्तगयेन्द्रनाथ का अभिषेक - priyanka gandhi

कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बुधवार को धर्मनगरी चित्रकूट (Chitrakoot) पहुंचीं. महाराजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ के चरणों मे माथा टेक कर की पूजा अर्चना. पूजा के बाद नाव से मंदाकनी नदी पार करके मध्यप्रदेश की सीमा पर महिला संवाद (Mahila Samvad) कार्यक्रम में शामिल हुईं.

priyanka-gandhi-reaches-raja-matgayendra-nath-shiv-mandir-in-chitrakoot
priyanka-gandhi-reaches-raja-matgayendra-nath-shiv-mandir-in-chitrakoot

By

Published : Nov 17, 2021, 3:50 PM IST

Updated : Nov 17, 2021, 8:15 PM IST

चित्रकूट:कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी बुधवार को महिला संवाद कार्यक्रम (मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं) कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मध्यप्रदेश जा रही थीं. मध्यप्रदेश जाते समय प्रियंका गांधी प्रयागराज से सड़क के रास्ते रामघाट पहुंचीं.

ये भी पढ़ें- यूपी में 'हाथी और हाथ' का हो सकता है साथ, पंजाब का पेंच लगा रहा अड़ंगा!

उन्होंने सबसे पहले महाराजाधिराज मत्तगयेन्द्रनाथ के शिव मंदिर में माथा टेका है. उन्होंने मत्तगयेन्द्रनाथ की लगभग आधा घंटा पूजा अर्चना की. साथ ही दूध से मत्तगयेन्द्रनाथ का प्रियंका वाड्रा ने अभिषेक किया. इसके बाद वो रामघाट की मंदाकिनी नदी के किनारे पहुंची और नाव के सहारे उन्होंने मंदाकिनी नदी को पार किया. इसके बाद वो मध्य प्रदेश की सीमा में (मैं लड़की हूं, लड़ सकती हूं) महिला संवाद के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची.

ये भी पढ़ें- UP में भाजपा की अग्निपरीक्षा, दांव पर लगी कई नेताओं की प्रतिष्ठा!

प्रियंका गांधी ने कहा कि इस बार 40 फीसदी टिकट महिलाओं को टिकट देने की बात तो एक शुरुआत, मैं चाहती हूं 2024 चुनाव में महिलाओं की आधी आबादी पचास फ़ीसदी सीट पर लड़े. अपने वादों को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि मोबाइल आपकी सुरक्षा में मदद करेगा और स्कूटी देने की प्रतिज्ञा आपकी पढ़ाई में मदद करेगी. महिलाओं को सरकारी बस में सारी यात्राएं फ़्री होंगी. सरकारी पदों में महिलाओं के ​लिए 40 फीसदी प्रावधान पहले से मौजूद है.

ये भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव 2022: क्या असदुद्दीन ओवैसी को मिलेगा मुसलमानों का पूरा समर्थन, जानिए क्या है धर्मगुरुओं की राय

प्रियंका गांधी ने सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लखीमपुर में मंत्री के बेटे ने किसानों को कुचल ​दिया. जिसके बाद सरकार ने अत्याचारी की मदद की. वहीं आशा बहनों को प्रशासन ने अपनी मांगों को उठाने पर बुरी तरह पीटा है. जब आपका शोषण लगातार किया जा रहा है और आप पर अत्याचार हो रहा है तो आपको पीटने वालों से अपना हक मांगेंगे तो वो कभी नहीं मिलेगा.

आपको अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा. आपके लिए जो सरकार कुछ कर ही नहीं रही है तो उसे आगे क्यों बढ़ाना है? कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट से बुंदेलखंड की जनता का दिल जीतने और सियासी संदेश देने की कोशिश की.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के हर जिले में 75 पाठशालाएं होंगी, जो केंद्रीय विद्यालय की तरह होंगी. इनमें सिर्फ महिलाओं तो पढ़ाई के साथ ही अलग अलग हुनर भी सिखाए जाएंगे. राजनीति में हिंसा, क्रूरता, अत्याचार और शोषण को खत्म करने के लिए महिलाओं का आगे आना बहुत जरूरी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 17, 2021, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details