उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अयोध्या भूमि विवाद: एसपी बोले, सभी से बात कर शांति बनाए रखने की कर रहे अपील

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पदभार ग्रहण किया. साथ ही प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने अयोध्या प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले फैसले पर शांति का माहौल बनाने की अपील की.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

By

Published : Nov 7, 2019, 10:28 AM IST

चित्रकूट: जिले में 2014 बैच के पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने बुधवार को पदभार ग्रहण कर प्रेस वार्ता की. पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के अयोध्या प्रकरण में आने वाले फैसले को लेकर किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे और प्रशासन का सहयोग करें. वहीं जिले में धारा 144 लागू है और अराजक तत्वों को चिह्नित कर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. साथ ही आपातकालीन प्रणाली के लिए 100 की जगह 112 का प्रयोग करें.

पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस.
इसे भी पढ़ें-लखनऊ: अफगानी क्रिकेट टीम के फैन की लंबाई बनी मुसीबत, पुलिस ने ऐसे की मदद
पुलिस अधीक्षक ने कीप्रेस वार्ता
बुधवार को नावन्तुक पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने लोगों से जनपद में शांति का माहौल बनाने और प्रशासन की मदद करने की अपील की.साथ ही उन्होंने अयोध्या प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले फैसले को सहर्ष स्वीकार करने को कहा.

अफवाह पर न दे ध्यान
वहीं पुलिस प्रशासन अफवाह फैलाने वाले लोगों और अराजक तत्वों को चिह्नित कर कड़ी निगरानी रखे हुए है. जिले में जिलाधिकारी के निर्देशन के बाद धारा 144 लागू है ताकि कोई भी कानून को अपने हाथ में न ले सके. वहीं ईटीवी भारत ने पुलिस अधीक्षक से चित्रकूट में हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले पर सवाल किया कि सामूहिक दुष्कर्म में शेष बचे हुए आरोपी को पुलिस अभी तक क्यों नहीं पकड़ सकी. कहीं उसे किसी राजनीतिक पार्टी का संरक्षण प्राप्त तो नहीं.

अभी तक 4 आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया है और पांचवें बचे आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं इस प्रकरण में वैज्ञानिक तकनीकों का प्रयोग कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details