उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किशोरी के आत्महत्या करने की पुष्टि - चित्रकूट में मिला 16 वर्षीय किशोरी का शव

उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले में हाल ही में एक किशोरी का शव पेड़ से लटकता मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि किशोरी ने आत्महत्या की थी. रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं हुई है.

etv bharat
जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय .

By

Published : Aug 25, 2020, 12:45 AM IST

चित्रकूट: थाना बहिलपुरवा अंतर्गत सेमरदहा गांव में बीती 23 अगस्त को एक किशोरी का शव खून से लथपथ पेट से लटकता हुआ मिला था. मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि उसने आत्महत्या की थी.

सेमरदहा गांव निवासी व्यक्ति की 16 वर्षीय बेटी का शव रविवार को पेड़ से लटका मिला था. परिजनों के अनुसार वह रात 12 बजे घर से लापता हो गई थी. सुबह जब तलाश की गई, तो उसका शव पेड़ से लटकता मिला, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. थाना प्रभारी बहिलपुरवा उदय शंकर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी.

सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय और पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश यादव भी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान पुलिस ने डॉग स्क्वायड टीम भी बुलाई. वहीं परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर रेप के बाद हत्या की आशंका जताई थी. इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर हिरासत में ले लिया. अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किशोरी ने आत्महत्या की थी. रिपोर्ट में रेप और हत्या की पुष्टि नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details