चित्रकूट:विवाद के चलते मंगलवार को चित्रकूट के थाना पहाड़ी स्थित प्रसिद्ध पुर गांव में कांग्रेस नेता और उसके भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कांग्रेस नेता के गुस्साए परिजनों ने चित्रकूट से पहाड़ी होकर प्रयागराज जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगा दिया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने पीड़ितों की मांग को मानते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक श्रवण कुमार सिंह को सस्पेंड कर दिया है. अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद का आश्वासन देकर जाम खुलवाया.
ये था मामला
पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल ने बताया कि 29 दिसंबर को थाना पहाड़ी अंतर्गत ग्राम प्रसिद्ध पुर में कमलेश रैकवार अपने दरवाजे पर शराब पी रहे थे. तभी शुभम सिंह का कमलेश रैकवार निवासी का प्रसिद्ध पुर थाना पहाड़ी से कहासुनी हो गई. इस पर कमलेश ने अपने घर के अंदर से लाइसेंसी राइफल निकाल कर अशोक पटेल और उसके भतीजे को गोली मार दी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी पहुंच गए. पुलिस ने देखा कि कमलेश रैकवार के घर में आग लगा दी गई है. पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
चित्रकूट थाना पहाड़ी के प्रभारी निरीक्षक सस्पेंड, जानें क्यों गिरी गाज - अंकित मित्तल पुलिस अधीक्षक चित्रकूट
चित्रकूट थाना पहाड़ी में 29 दिसंबर को कांग्रेस के पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक पटेल और उनके भतीजे की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है. मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने दी जानकारी.
पीड़ित परिवार ने चित्रकूट पहाड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया था. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परिजनों की मांगे पूरा होने का आश्वासन दिया. परिजनों ने मांग थी कि उन्हें मृतक आश्रितों को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद मिले. साथ ही मामले की जांच कर रहे प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड किया जाए. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया गया.
-अंकित मित्तल, पुलिस अधीक्षक