उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे ने ही चाकू से गला काटकर किया था पिता का कत्ल - चित्रकूट खबर

चित्रकूट में बीते 10 मार्च को मानिकपुर थाना क्षेत्र के शंकर तिराहे के पास सरेआम चाकू से गोदकर निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने हत्या के आरोपी मृतक के बेटे को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है. पिता की दूसरी महिला से संबंध और संपत्ति बेचने के चलते आरोपी बेटे ने ही अपने साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.

बेटे ने पिता का किया था कत्ल
बेटे ने पिता का किया था कत्ल

By

Published : Mar 13, 2021, 10:53 PM IST

चित्रकूट : जिले में बीते 10 मार्च को मानिकपुर थाना क्षेत्र के शंकर चौराहे के पास सरेआम चाकू से गला काटकर एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने हत्या आरोपी मृतक व्यक्ति के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पिता के अवैध संबंध और जमीन बेचने के मामले को लेकर बेटे ने ही पिता का कत्ल कर दिया था.

बेटे ने किया था बाप का कत्ल

आपको बता दें कि पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि बांदा जिले के कमासिन थाना क्षेत्र के मुसीवा गांव के रहने वाले राजू उर्फ भोला की हत्या उसके ही बेटे और उसके साथी ने ही चाकू से गोदकर कर दी थी. पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि उसके पिता राजू उर्फ भोला का पंजाब के लुधियाना में एक महिला से अवैध संबंध चल रहा था. आरोपी बेटे के अनुसार उसका पिता गांव की जमीन बेचकर सारे पैसे उस महिला पर लुटा रहे थे. यहां तक कि गांव के कुछ लोगों से जमीन बेचने के नाम पर कई लाख रुपए का कर्ज भी ले लिया था. वहीं कर्ज न देने पर लोग उसकी बीवी व बच्चों को परेशान करते थे.

इसे भी पढ़ें-तेज रफ्तार ट्रकों और कार में जोरदार भिड़ंत, दो की मौत

पुलिस को बेटे ने बताया कि कर्ज लेने के लिए कुछ लोग उसके पिता को लुधियाना से अपने साथ ले आए. लेकिन उसके पिता ने बांदा जिले के बस स्टैंड के पास उन्हें चकमा देकर फरार हो गए. चित्रकूट पहुंच कर पिता ने अपने बेटे शोभित को फोन कर बुलाया. बेटे से पिता ने बाइक के जरिए ननिहाल छोड़ने के लिए कहां. वहीं पिता की हरकतों से परेशान होकर आरोपी बेटे शोभित और उसके साथी राजा ने उसकी हत्या की साजिश रच डाली. मानिकपुर के शंकर तिराहे के पास बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर अपने पिता की चाकू से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. पुलिस ने वारदात का खुलासा करते हुए चाकू और खून से लथपथ कपड़े सहित मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया है. साथ ही आरोपी बेटे को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details