उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: पुलिस मुठभेड़ में 8 लाख का इनामी डाकू ढेर - चित्रकूट समाचार

सूबे का मोस्ट वांटेड डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल को मध्य प्रदेश पुलिस ने लेदरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया. मारे गये डाकू यूपी और मध्य प्रदेश में करीब 90 वारदातों को अंजाम दे चुका है.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी डाकू ढेर.

By

Published : Sep 17, 2019, 2:19 AM IST

चित्रकूट:सूबे का मोस्ट वांटेड डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल को मध्य प्रदेश पुलिस ने लेदरी के जंगल में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया है. बबली कोल और लवलेश कोल के ऊपर मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में लगभग 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था. गिरोह अब तक उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमावर्ती इलाकों में 90 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था.

पुलिस मुठभेड़ में इनामी डाकू ढेर.
क्या है पूरा मामला-
  • रविवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने डाकू बबली कोल और लवलेश कोल को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया.
  • डाकू बबली कोल और उसका साथी लवलेश कोल पर 8 लाख रुपये का इनाम घोषित था.
  • मारे गये डाकू उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंक का पर्याय बन चुके थे.
  • मध्य प्रदेश और यूपी के सीमावर्ती इलाकों के ग्रामीणों ने डाकू के खात्मे के बाद खुशी का इजहार किया है.

जानिए कैसे बना डाकू-

  • पांचवी तक पढ़े डाकू बबली ने धीरे-धीरे डकैतों के साथ जान पहचान शुरू की.
  • डाकू बबली गैंग में रोजमर्रा की चीजे पहुंचाने लगा.
  • डाकू ददुआ की खात्मे के बाद वह ददुआ गिरोह के बचे साथी बलखड़िया गिरोह में शामिल हो गया.
  • जल्द ही डाकू बबली कोल ने10-12 लड़कों को लेकर अपनी गैंग तैयार की.

लगभग 12 साल से यूपी और मध्य प्रदेश के कई जिलों में डाकू बबली कोल का गिरोह सक्रिय था. दोनों डाकू यूपी और मध्य प्रदेश की वांटेड लिस्ट में शामिल थे. रविवार की शाम को मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों डाकुओं को मार गिराया है.
-रियाज इकबाल, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details