चित्रकूट: कोरोना महामारी के कहर से जूझ रहे फुटकर सब्जी विक्रेताओं के लिए कर्वी कोतवाली पुलिस सामत बन गयी है. इससे परेशान सब्जी विक्रेताओं ने भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे के घर का घेराव किया और मिलकर पुलिस की प्रताड़ना से बचाव की गुहार लगाई. पुरानी बाजार के धुस मैदान में हाथ ठेला में सब्जी लगाने वाले लगभग 100 लोगों ने जिलाध्यक्ष के घर पहुंचकर आपबीती बताकर ज्ञापन सौंपा है. पीड़ित महिलाओं ने पुलिस पर मारपीट करने और पैसा वसूली करने के आरोप लगाए हैं.
चित्रकूट: व्यापारियों की भाजपा जिला अध्यक्ष से पुलिस का अत्याचार से निजात की मांग - यूपी की खबरें
चित्रकूट के कर्वी में पुलिस द्वारा ठेले पर सामान विक्रेताओं से मारपीट और 500 रुपये प्रति दुकानदार की घटना सामने आई है. इससे गुस्साए दुकानदारों ने भाजपा जिलाध्यक्ष से मिलकर पुलिस की शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ितों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हैं.
पुलिस पार्ट 500 की रसीद काटकर कर रही वसूली
जिला मुख्यालय कर्वी के पुरानी बाजार धुस मैदान ठेले पर सब्जी लगाने वाले लोगों ने पुलिस पर बेरहमी से मारपीट करने और कोरोना के नियमों के उल्लंघन के नाम पर 500-500 रुपये की रसीद काट कर रुपये वसूलने का आरोप लगाया है. पीड़ितों ने पुलिस की प्रताड़ना को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे के घर का घेराव किया और आपबीती बताकर पुलिस की प्रताड़ना से बचाव करने की अपील की है.
सब्जी विक्रेताओं को बेरहमी से पीट रही पुलिस
पीड़ितों ने बताया कि कोरोना के चलते जीवन यापन करना और परिवार पालना मुश्किल हो रहा है और पुलिस प्रताड़ित कर पैसा भी वसूल रही है. पीड़ितों ने 500-500 की रसीद देकर वसूली की है और बेरहमी से मारपीट भी किया है. पीड़ित सब्जी विक्रेताओं ने दुकानें बंद कर भाजपा जिलाध्यक्ष से गुहार लगाई है कि प्रताड़ना बन्द कर दुकान लगाने दिया जाए. जिलाध्यक्ष चन्द्र प्रकाश खरे ने पीड़ितों का ज्ञापन लेकर सुनवाई किया और अधिकारियों से बात कर समस्या का निदान करने का आश्वासन दिया है.