चित्रकूटःउत्तर प्रदेश कीचित्रकूट पुलिस ने शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के खुटहा मोड़ के पास से चार अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया. तस्करों के पास से 56 किलो 6 सौ ग्राम सूखा गांजा और अवैध शस्त्र बरामद हुए हैं. गांजे की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 56 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है.
पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि शिवरामपुर चौकी प्रभारी और उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर खुटहा मोड़ के पास से एक कार में 56 लाख 60 हजार कीमत का 56 किलो 6 सौ ग्राम गांजा और अवैध शस्त्र बरामद किया है. गिरफ्तार चारों अभियुक्त सोनभद्र जिले के राबर्ट्सगंज के निवासी हैं.
यह भी पढ़ें- अब अलीगढ़ में होगी धर्म संसद, आयोजक बोले- मकसद जिहाद और शत्रु बोध कराना