चित्रकूट: पीएम मोदी आज यानी शानिवार को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास करने के लिए जिले के दौरे पर आ रहे हैं. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत बुंदेली गुलाब से किया जाएगा. एक जिला एक उत्पाद में चयनित जनपद के कास्तकला उद्योग के तहत लकड़ी के खिलौने का चयन किया है. इस मौके पर लकड़ी के खिलौने के शिल्पकारों द्वारा मुख्यमंत्री योगी का स्वागत सुपारी से बने पंचमुखी गणेश और राज्यपाल आनंदीबेन का स्वागत सुपारी से ही बने एकमुखी गणेश प्रतिमा भेंट कर किया जाएगा.
उद्यान विभाग ने तय किया है कि, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत चित्रकूट में पैदा होने वाले गुलाबों से किया जाएगा. 29 फरवरी को जिले में आ रहे प्रधानमंत्री यहां किसान सम्मान निधि की वर्षगांठ मनाएंगे. इसके अलावा जनसभा का आयोजन भी किया जाएगा. नरेंद्र मोदी का बतौर पीएम चित्रकूट का यह पहला दौरा होगा. ऐसे में बुंदेली गुलाब के माध्यम से अफसर उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिलों में शुमार चित्रकूट की बदलती तस्वीर दिखाने का प्रयास इन गुलाबों द्वारा करेंगे.