चित्रकूट: पीएम मोदी ने जिले के गोंडा गांव में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का शिलान्यास किया. प्रधानमंत्री मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के शिलान्यास के साथ कृषि, पेयजल परियोजनाओं और यूपिडा के स्टॉलों का अवलोकन किया. डिफेंस कॉरीडोर एवं बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के अलावा पीएम किसान योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्होंने लघु फिल्म देखी.
पीएम मोदी ने विभिन्न स्टॉलों का किया अवलोकन. जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि भारत रत्न, राष्ट्रऋषि नानाजी देशमुख ने यहीं से भारत को स्वावलंबन के रास्ते पर ले जाने का व्यापक प्रयास शुरू किया था. दो दिन पहले ही नाना जी को उनकी पुण्यतिथि पर देश ने याद किया.
पीएम किसान योजना के तहत देश के शत-प्रतिशत किसानों के लिए केसीसी जारी करने के अभियान की शुरुआत भी धर्मनगरी से की जाएगी. प्रधानमंत्री ने मंच पर अपने हाथों से नौ राज्यों के दस किसानों को केसीसी के प्रमाण-पत्र दिया. इसके अलावा उन्होंने देश में 10 हजार कृषक उत्पादक संगठनों की स्थापना को लेकर नए कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि चित्रकूट सिर्फ एक स्थान नहीं है, बल्कि भारत के पुरातन समाज जीवन की संकल्प स्थली और तपस्थली भी है.
इस धरती ने भारतीयों में मर्यादा के नए संस्कार गढ़े हैं. प्रभु श्रीराम आदिवासियों से और वन्य प्रदेश में रहने वालों से कैसे प्रभावित हुए थे, इसकी कथाएं अनंत हैं. बुंदेलखंड के विकास को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे जन-जीवन को बदलने वाला सिद्ध होगा. करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला ये एक्सप्रेस-वे रोजगार के कई अवसर लाएगा.
इसे भी पढ़ें:-नए भारत के निर्माण में दिव्यांगों की भागीदारी आवश्यक: PM मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि थोड़ी देर पहले ही यहां देश के किसानों की आय बढ़ाने के लिए और सशक्त बनाने के लिए 10 हजार FPO यानि किसान उत्पादक संगठन बनाने की योजना लॉन्च की गई. किसान अब तक उत्पादक था. अब वो FPO के माध्यम से व्यापार भी करेगा. अब किसान फसल भी बोएगा और कुशल व्यापारी की तरह मोल-भाव कर अपनी उपज का सही दाम भी प्राप्त करेगा.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में किसानों से जुड़ी जो नीतियां थीं, उन्हें हमारी सरकार ने निरंतर नई दिशा दी है. किसानों की आय से जोड़ा है. सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है कि किसान की लागत घटे, उत्पादकता बढ़े और उपज का उचित दाम मिले.