उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट: बाढ़ में उफनती बरदाहा नदी पार करने को मजबूर ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इन रपटों और पुलों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. जिससे लोगों की मुसीबतें और भी बढ़ती जा रही हैं. हमें अपनी जान खतरे में डालकर नाला पार करना पड़ रहा है.

बाढ़ में उफनती बरदाहा नदी पार करने को मजबूर हैं ग्रामीण

By

Published : Jul 12, 2019, 12:23 AM IST

चित्रकूट:जनपद में लगातार हो रही 3 दिनों की बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. लगातार बारिश होने से कई नदी नालों में पानी का बहाव तेज हो चुका है. जिसके चलते लोगों को अब अपनी जान की परवाह किए बगैर इन उफनती हुई नदी और नालों को पार करके उस पार जाने को मजबूर हैं.

बाढ़ में उफनती बरदाहा नदी पार करने को मजबूर हैं ग्रामीण
  • ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन इन रपटों और पुलों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.
  • जिससे इन लोगों की मुसीबतें और भी बढ़ती जा रही हैं.
  • पिछले बार के विधायक और इस बार बांदा चित्रकूट से सांसद आर.के. पटेल ने यहां गांव में आकर हमें आश्वासन दिया था.
  • हमारी समस्या खाने-पीने से लेकर स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएं भी बरसात के समय बंद हो जाती हैं.
  • हमें स्वास्थ्य की भी कोई सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं जिससे हम लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है.

पहाड़ी नदियां होने के कारण यह इन नदियों में जल्दी पानी भर जाता है. और तेज बहाव में यह बहने लगती है जो कि 4 से 5 घंटे तक ही इनमें तेज बहाव रहता है. ऐसे में मेरे द्वारा जिला अधिकारी के माध्यम से शासन से लिखित रूप में यह मांग कर रहा हूं. कि इसका कोई मजबूत विकल्प निकले और यह रपटे पुल ऊंचे हो ग्रामीणों का आवागमन बाधित न हो और न स्वस्थ या शिक्षा संबंधी योजनाओ का कोई इस पानी की बहाव से असर हो. शासन की सभी योजनाए सुचारू रुप से संचालित हो सके.
संगम लाल गुप्ता,उपजिलाधिकारी चित्रकूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details