चित्रकूट:जिले के ग्रामीण बैंकों में ग्राहकों की लंबी कतारों से खत्म होती सोशल डिस्टेंसिंग और पैदल लंबी दूरी तय कर धूप में आए ग्राहकों को फायदा पहुंचाने के लिए भारत सरकार के उपक्रम से संचालित आधार समर्थित भुगतान प्रणाली (AEPS)की व्यवस्था की गई है. इसके तहत पोस्टमैन ग्राहकों का पैसा उनके घर पर पहुंचकर उसके आधार से लिंक खाते से पैसा आहरण कर रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को काफी फायदा पहुंच रहा है.
भारत सरकार के उपक्रम से संचालित आधार समर्थित भुगतान प्रणाली एईपीएस की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत बैंक सुविधा उनके गांव में ही दिए जाने के लिए डाक विभाग के कर्मियों (पोस्टमैन) को पास माइक्रो एटीएम सुविधा दी गई है. इस सुविधा से सरकारी योजनाओं के तहत किसान समृद्धि योजना के लाभार्थी मनरेगा, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन और अन्य स्थानीय स्तर के ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है.