चित्रूकट: जिले के करौहां ग्राम पंचायत के गोपीपुर गांव में विकास कार्य को लेकर ग्रामीण निराश हैं. 1596 वोटरों वाले इस गांव में पिछले 15 सालों से विकास नहीं हुआ है. ग्रामीणों ने साफ-सफाई और विकास संबंधी योजनाओं को लेकर ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
15 सालों से नहीं हुआ विकास
ईटीवी भारत की टीम ने गोपीपुर गांव का दौरा कर विकास कार्य की स्थिति का जायजा लिया. ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने पिछले 15 सालों से इस गांव का विकास नहीं किया है. ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ तक नहीं मिला है. गांव में पेयजल की विकराल समस्या है, लोगों को शुद्ध पीने का पानी लेने के लिए मीलों दूर जाना पड़ता है. इतना ही नहीं, लोगों का कहना है कि पेयजल की समस्या के चलते गांव में युवाओं की शादी नहीं होती.